Jharkhand News: झारखंड भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें और एक बच्चे में कोई फर्क नहीं है. उनके बिना मजा नहीं आता. अगर वह ट्वीट नहीं करेंगे तो लोगों को हंसने के लिए कुछ नहीं मिलेगा.


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी बच्चे हैं. बच्चों के बिना जिस तरह घर-द्वार सूना लगता है, उसी तरह लोकसभा भी सूना लगता है. वह ट्वीट नहीं करेंगे, बोलेंगे नहीं, तो देश में हंसी मजाक खत्म हो जाता है. वो हंसी के पात्र हैं. उनके बयान को सीरियसली लेने की आवश्यकता नहीं है. मणिपुर हिंसा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता पीएम को वोट दे रही है. कांग्रेस 400 से 40 पर आ गई है. 


पीएम सारे सवालों का जवाब देंगे


अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मजबूर नहीं होते हैं. प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों को जानते हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों में जिनके पास 50 सांसदों का समर्थन है. वे अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव आया है तो पीएम लोकतंत्र के रक्षक हैं. वह सारे सवालों का जवाब देंगे. 


राहुल गांधी ने पूछे थे ये सवाल


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने अभी तक मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा. वह मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? आपको लगता होगा कि वह मणिपुर पर कुछ न कुछ करेंगे. पीएम कम से कम इम्फाल में जाकर लोगों से बात करते. कांग्रेस के पीएम तो वहीं जाकर बैठ जाते. मगर आपको आश्चर्य होगा कि हिन्दुस्तान का पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी चुने हुए लोगों के प्रधानमंत्री हैं. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: मणिपुर के बाद अब झारखंड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पेड़ से बांधकर फरार हुए युवक



बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे