Nitish Kumar And Hemant Soren Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी एकता की राह में आगे बढ़ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज झारखंड पहुंचेंगे. दरअसल, शाम करीब 5 बजे रांची में नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर ही ये मुलाकात होगी. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद हेमंत सोरेन के साथ नीतीश कुमार विपक्षी एकता पर चर्चा करेंगे.


वहीं राज्य की 14 लोकसभा सीट के लिहाज से इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि, मौजूदा समय में NDA के खाते में 12 सीटें हैं. जबकि 2 सीट में से एक-एक जेएमएम और कांग्रेस के पास है. गठबंधन के लिहाज से देखें तो इस वक्त राज्य में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के साथ-साथ सरकार को माले विधायक का भी समर्थन प्राप्त है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह इससे पहले हेमंत सोरेन से उनके रांची आवास पर मुलाकात कर चुके हैं. अब जब कि नीतीश कुमार खुद आ रहे हैं तब इस गठबंधन को और मजबूती मिलने की संभावना है.


बीते दिनों इन लोगों से हुई मुलाकात
जदयू के साथ आ जाने से हेमंत सोरेन की अगुवाई में चल रही गठबधंन को एक नये साथी के साथ-साथ नई मजबूती भी मिलेगी. वहीं नीतीश कुमार के साथ आने से राज्य के एक खास वोट बैंक में सेंधमारी की संभावना है. इस सेंधमारी से NDA को नुकसान होना तय माना जा रहा है. हालांकि, गठबंधन के अंदर ज्यादा दलों के आने से सीट बंटवारे की चुनौती भी झेलनी पड़ेगी. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 9 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मिले थे. लेकिन, मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि किसी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. 


जल्द ही नीतीश कुमार जाएंगे महाराष्ट्र
वहीं इससे पहले नीतीश कुमार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं. आगमी 11 से 13 मई के बीच नीतीश कुमार मुंबई भी जाने वाले हैं. वहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात होने वाली है. अभी हाल ही में विपक्षी एकता की मुहिम पर नीतीश कुमार का संदेश लेकर पिछले दिनों विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भेंट की थी. अब नीतीश कुमार खुद जाने वाले हैं.