No Confidence Motion Debate: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा की. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने चर्चा के दौरान कहा कि, मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे पहले बोलेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल गांधी तैयार होकर नहीं आए हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मागेंगे क्योंकि वो सावरकर नहीं हैं. आप सावरकर हो भी नहीं सकते क्योंकि सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे.


आगे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए निशिकांत दुबे ने INDIA गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने अलग-अलग दलों का जिक्र करते हुए कहा कि जो दल कांग्रेस के साथ हैं, उनके खिलाफ मामले भी कांग्रेस राज में ही दर्ज किए गए. चाहे 2 जी का मामला हो या नारदा और शारदा का... ये मामले कांग्रेस सरकार में दर्ज किए गए. सब एक दूसरे से लड़ रहे हैं, लेकिन नाम रखा है INDIA.'






महागठबंधन पर भड़के निशिकांत दूबे


वहीं विपक्षी सांसदों की टीका-टिप्पणी के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन के अंतर्विरोधों को उजागर करते हुए कहा कि इसी कांग्रेस ने डीएमके की सरकार को बर्खास्त किया, उन पर राजीव गांधी हत्याकांड को लेकर आरोप लगाए. इसी कांग्रेस ने ममता सरकार पर नारदा-शारदा भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं, इसी कांग्रेस ने लालू यादव को जेल में डाला, इसी कांग्रेस ने शेख अब्दुल्ला को 22 साल तक जेल में डाला.


इसी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता से पीआईएल डलवाकर मुलायम सिंह यादव की छवि को धक्का पहुंचाया, इसी कांग्रेस ने शरद पवार की सरकार बर्खास्त किया, उनकी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं, इसी कांग्रेस की वजह से मुसलमानों की दुर्दशा हुई, लेकिन इन सबके बावजूद आज वही डीएमके, टीएमसी, आरजेडी, सपा, एनसीपी और ओवैसी जैसे लोग उसी कांग्रेस के साथ खड़े हैं बसपा सांसद को भारत माता की जय बोलने में भी दिक्कत है



ये भी पढ़ें: Dumri Bypolls: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, जानें- कब आएगा रिजल्ट?