Jharkhand Panchayat Election 2022: झारखंड में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी . चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. राज्य चुनाव आयोग के सचिव राधे श्याम प्रसाद ने बताया कि अधिसूचना संबंधित जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी की जाती है. इसके साथ ही 19 जिलों के 70 प्रखंडों में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.



सात मई को है आखिरी तारीख
प्रसाद ने बताया कि नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख दो मई है जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख सात मई है. तीसरे चरण में 24 मई को 1,047 पंचायतों में मतदान होगा और 31 मई को मतगणना होगी.


Jharkhand News: झारखंड के वित्तमंत्री का निशाना, कहा- नींबू के दाम तक नहीं संभाल पा रही केंद्र सरकार

पहले दौर का नामांकन हुआ संपन्न
तीसरे चरण में 128 जिला परिषद सदस्य, 1,290 पंचायत समिति सदस्य, 1,047 मुखिया और 12,911 पंचायत सदस्य के लिये मतदान कराया जायेगा. पंचायत चुनाव के पहले दौर के लिए नामांकन 23 अप्रैल को संपन्न हुआ, जिसमें कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन जारी है, जो 27 अप्रैल को समाप्त होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए 23 अप्रैल तक अब तक 4,261 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. आपको बता दें कि मुखिया के नामांकन प्रपत्र के लिए 250 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए 125 रुपये लगेंगे. इसी तरह वार्ड सदस्य के नामांकन प्रपत्र 100 रुपये और आरक्षित प्रत्याशियों को 50 रुपये में मिलेंगे.


Dhanbad News: धनबाद खदान धंसने की घटना में राहत भरी खबर, उपायुक्त बोले- कोई हताहत नहीं