Jharkhand News: अब झारखंड में धोती-साड़ी योजना’ का दायरा बढ़ा, अब खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को भी मिलेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि ‘धोती-साड़ी वितरण योजना’ का लाभ अब झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को भी दिया जायेगा.
![Jharkhand News: अब झारखंड में धोती-साड़ी योजना’ का दायरा बढ़ा, अब खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को भी मिलेगा Now the beneficiaries of Jharkhand Food Security Scheme will also get the benefit of Dhoti-Sari Yojana Jharkhand News: अब झारखंड में धोती-साड़ी योजना’ का दायरा बढ़ा, अब खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को भी मिलेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/13/cf48e938a474534dd7605a63a7fe30dc_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि राज्य सरकार की ‘धोती-साड़ी वितरण योजना’ का लाभ झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र परिवारों को भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना’ का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवर होने वाले राज्य के सभी पात्र गृहस्थों एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभान्वित परिवारों के अलावा अब झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र परिवारों को भी देगी. उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार के इस फैसले से जल्द ही सूबे के आम लोगों को फायदा पहुंचना शुरू हो जाएगा.
बता दें कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से धोती साड़ी का वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार के इस फैसले से बड़ी तादाद में गरीब लोगों को फायदा होगा. सरकार के इस फैसले से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वालों को बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें
Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)