Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Maranadi) ने गुरुवार को कहा कि, झारखंड में सरकार बनने पर बीजेपी एनआरसी लागू करेगी. क्योंकि, पिछले तीन साल में राज्य में राष्ट्र विरोधी और आतंकी शक्तियों का यहां मनोबल बढ़ा है. कई जिले घुसपैठियों की शरणस्थली बन चुके हैं.
लोहरदगा, धनबाद, जमशेदपुर, पाकुड़ व साहिबगंज आदि जिलों में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. मरांडी ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड में एनआईए द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस के आतंकी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, लोहरदगा में विगत दिनों प्रायोजित दंगों द्वारा माहौल को बिगाड़ने और अशांत करने की कोशिश की गई.
'सरकार को करनी चाहिए जांच'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि संथाल में पाकुड़ से लेकर साहिबगंज में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ हुई है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. कौन देशी और कौन विदेशी और कहां से आए इसका पता चल जाएगा. जो विदेशी है उन लोगों को मतदाता सूची से हटाकर वापस उनके देश भेज देना चाहिए. पूर्व डीसी के सामने भी मामला भी आ चुका है. सूची भी बनी थी, लेकिन कार्रवाई हुई नहीं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य में खास कर संथाल परगना में मिनी एनआरसी लागू किया जाएगा.
देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होनी चाहिए ताकि एक पत्नी के रहते लोग दूसरी शादी न कर पाएं. कुछ लोगों को परेशानी हो रही है वह नहीं चाहते हैं कि देश में सिविल कोड लागू हो. साहिबगंज में हो रहे कथित धर्मांतरण के सवाल को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर जी की सरकार ने मतांतरण को लेकर कानून बनाए थे जिसमें डीसी के परमिशन के बाद किसी धर्म में जाया जा सकता था लेकिन, जबरन या लोभ लालच में यदि ऐसा हो रहा है तो यह गैर-कानूनी माना जा सकता है.