Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बीती रात रूह कंपा देने वाला ट्रेन हादसा हुआ. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है. साथ ही 900 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बालासोर में 15 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया. वहीं इस दौरान झारखंड के बीजेपी  नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, जिन भी पीड़ित परिवार को मदद चाहिए वो हमें बताएं.


दरअसल, इस हादसे के बाद बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'बालासोर ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के परिजन अपने लोगों की जानकारी लेने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. आपको इन नंबरों पर संपर्क करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो निम्नवत ट्विटर हैंडलों को टैग करके अपनी समस्या साझा कर सकते हैं. साथ ही अगर आप झारखंड से हैं और किसी भी प्रकार का सहयोग चाहते हैं तो हमारे ट्विटर इनबॉक्स में हमें मैसेज करें, हमारी टीम आपकी मदद की पूरी कोशिश करेगी.'






कैसे हुआ हादसा


बालासोर रेल हादसा 2 जून शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ. रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे अचानक बाहानगा बाजार में पटरी से उतकर दूसरी पटरी में जा गिरे. ट्रेन के डिब्बे दूसरी पटरी पर आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 से टकरा गए. जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए. जानकारी के मुताबिक हादसा हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ.


ओडिशा के बालासोर में हादसे के बाद रेलवे की ओर से मृतकों की परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को दो लाख रुपये की मदद देने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की बात कही गई है. 



ये भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर