Old Pension Scheme in Jharkhand: झारखंड में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. राज्य में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने का फैसला लिया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा था. 1 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया. कुल 24 प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन झारखंड विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन की सरकार विश्वासमत लाने पर विचार कर रही है.


कैबिनेट की बैठक में क्या-क्या फैसले हुए?



  • पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की स्वीकृति दी गई.

  • सहायक पुलिस कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.

  • मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता अनुदान की राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख किया गया.

  • लातेहार से हेरहंज भाया नवादा पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

  • ग्राम रक्षा दल के दलपतियों को पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई.

  • झारखण्ड राज्य अंगुलांग सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त्तों) नियमावली-2022 के गठन करने की स्वीकृति दी गई.

  • सभी 24 जिलों में राइस फोर्टिफिकेशन स्कीमल लागू करने की स्वीकृति.

  • नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर पलामू के अंतर्गत नवस्थापित डिग्री कॉलेज में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक के पदों का सृजन और कॉलेज में संकाय की स्वीकृति दी गई.

  • रिम्स रांची अंतर्गत फोर्थग्रेड के पदों पर आउटसोर्स माध्यम से सेवा प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई.


Ganesh Chaturthi: जमशेदपुर के पंडाल में बनाया गया भगवान गणेश का आधार कार्ड, स्कैन करके करिए दर्शन


Chatra News: नक्सली कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, अमेरिकन राइफल, पुलिस से लूटी इंसास के साथ 702 कारतूस बरामद