'ये चाहते हैं कि सिर्फ...', वन नेशन वन इलेक्शन पर हेमंत सोरेन ने बीजेपी को घेरा
One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हेमंत सोरेन ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ये चाहते हैं कि देश में एक ही दल राज करे. दूसरी कोई सरकार ही नहीं बने.
Hemant Soren On One Nation One Election: नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दी है. वहीं विपक्ष इसको लेकर बीजेपी नीत एनडीए सरकार को घेर रहा है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसे लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
हेमंत सोरेन ने कहा, "पता चला है कि वन नेशन, वन इलेक्शन स्वीकृत हो गया. यह देश में चाहते हैं कि एक ही दल राज करें. एक ही सरकार हमेशा रहे. चाहे राज्य हो या देश. दूसरा कोई सरकार नहीं, सिर्फ और सिर्फ एक. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ये लोग, सामंती लोग राज करने के फिराक में हैं. आप लोग तैयार रहिएगा."
विपक्ष के ये लोग हिंदू-मुस्लिम, जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में उलझाने का काम करते हैं, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द में तनाव फैले। इसलिए ध्यान रखिएगा दो-तीन माह बाद चुनाव होने जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 18, 2024
यह लोग पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव फैला कर चुनाव लड़ने का प्रयास करते रहते हैं। लोकसभा… pic.twitter.com/SNcDbmmRGw
'लोगों को आपस में उलझाने का काम कर रही बीजेपी'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये भी कहा, "विपक्ष के ये लोग हिंदू-मुस्लिम, जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में उलझाने का काम करते हैं, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द में तनाव फैले. इसलिए ध्यान रखिएगा दो-तीन माह बाद चुनाव होने जा रहा है."
'बीजेपी को पड़ी बैसाखी की जरूरत'
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह लोग पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव फैला कर चुनाव लड़ने का प्रयास करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की. नतीजा यह हुआ कि पूरे देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 6 इंच छोटा कर दिया. इन्हें सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी."
ये भी पढ़ें
रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में भरा पानी, तार टूटने से बिजली गुल