Opposition Meeting: CM हेमंत सोरेन कुछ ही देर में पहुंचेंगे पटना एयरपोर्ट, JMM कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत के लिए तैयार
Opposition Meeting In Patna: झामुमो कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पहले से ही ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत करने के लिए जश्न मना रहे हैं.
Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बीजेपी के खिलाफ पटना में आज 18 विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर जुटेंगे. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा. वहीं बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ ही देर में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. ऐसे में झामुमो कार्यकर्ता पहले से ही ढोल नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर सीएम सोरेन का स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ही देर शाम रांची लौट आएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर गैर बीजेपी नेताओं के इस महाजुटान में बतौर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे और लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए बनाये गए फॉर्मूला से अवगत कराएंगे.
VIDEO | JMM workers celebrate outside Patna airport to welcome Jharkhand CM Hemant Soren who will be participating in the opposition meeting later today. pic.twitter.com/3IkTQ9G7Ov
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
विपक्षी एकता पर होगी चर्चा
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में बुलाई गई 23 जून की इस बैठक को अहम माना जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से बीजेपी विरोधी 18 विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा होगा. इसमें केंद्र की नीतियों और बीजेपी के विरोध में होने वाली विपक्षी एकता को लेकर चर्चा की जाएगी.
इस बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, सांसद राघव चड्ढा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती सहित वामदल के कई नेता शामिल होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-