Opposition Parties Meeting: विपक्षी एकजुटता को लेकर आज बिहार की राजधानी पटना में दिग्गजों का जमावड़ा लगना है. विपक्षी दलों की इस महाजुटान पर झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया है. बाबूलाल मरांडी ने विपक्षियों की पटना में होने वाली बैठक की मुख्य बातें और उनका हिडेन एजेंडा ट्वीट कर बताया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'विपक्षियों का हिडेंन एजेंडा मोदी जी को हटाना है, देश को अंधकार की ओर ले जाना है. देश की अर्थव्यवस्था और विकास पर ब्रेक लगाना है, जनता को फिर से अस्थिर राजनीति में उलझाना है.'


'सपनों को डुबोना है'


बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, दुनिया में भारत की साख गिराना है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और युवाओं, छात्रों के बुरे दिन लाना है. प्रगति की रौशनी को बुझाना है. लूट खसोट, तुष्टिकरण और परिवारवाद से नाता जोड़ना है. भारत को फिर से उसी काले अंधियारे की ओर धकेलना है. प्रधानमंत्री कौन होगा यह नहीं बताना है, ठगबंधन के माध्यम से लोगों में अफवाह फैलाना है. भ्रष्ट दलों की खत्म हो रही सल्तनत को मिलकर बचाना है. कुल मिलाकर, उद्देश्य भारत को गहरे कुएं में ले जाकर लोगों के सपनों को डुबोना है.






ये नेता होंगे शामिल


दरअसल, पटना में मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी बैठक में मौजूद रहेंगी.  




ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: 'जिस राज्य का CM 12 बजे जगे, उसे सत्ता...', पूर्व सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर तंज