Opposition Meeting In Patna: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बिहार की राजधानी पटना में आज बड़ी बैठक हुई. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से कैसे हटाया जाए इसको लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने मंथन किया. वहीं इस बैठक के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विपक्षियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और मोदी जी को चैलेंज करेंगे. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो भी जनता 2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जिताकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.'
बीजेपी ने वीडियो शेयर कर किया तंज
बता दें कि, पटना में हो रही विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष के नेताओं को घेरने में लगी है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. वीडियो के कैप्शन में बीजेपी ने लिखा कि, 'चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी, एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी.'
यह भी पढ़ें-
Jharkhand Weather Today: झारखंड में झमाझम बारिश के आसार, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम