Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 का समय नजदीक आ रहा है, जिसे देखते हुए सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. जहां बीजेपी (BJP) नेता जनसंपर्क अभियान के तहत अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों ने भी पटना (Patna) में 23 जून को अहम बैठक बुलाई है. वहीं बैठक को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस बैठक को पीएम बनने का सपना देखने वाले दिलजले लोगों की बैठक करार दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में कहा कि, 'जिस तरह से दुनिया भर में पीएम मोदी के व्यक्तित्व की वजह से डंका बज रहा है, उससे विपक्षी दल के नेता घबराए हुए हैं. उन्हें यह लगता है कि कैसे एक गरीब पिछड़े समाज से आने वाले पीएम मोदी के व्यक्तित्व की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. इसलिए वे लोग मोदी हटाओ-बीजेपी हटाओ का नारा लगा रहे हैं.'


'यह भ्रष्टाचारी पार्टियों के नेताओं की बैठक है' 


रघुवर दास ने आगे कहा कि वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों के नेता चाहे वह कांग्रेस हो, झामुमो हो, लालू प्रसाद की पार्टी हो या सपा, टीएमसी हो, ये सभी वंशवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं. इन्होंने 50 साल तक देश और राज्य को लूटा है. रघुवर दास ने कहा कि जब पीएम मोदी ने 'न खाऊंगा न खाने दूंगा के नारे' के साथ कार्रवाई शुरू की है, तब ऐसी भ्रष्ट पार्टियां पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में चार वर्षों से महागठबंधन की लुटेरी सरकार चल रही है.


वहीं रघुवर दास के बयान पर पलटवार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि, विपक्ष की एकजुटता की वजह बीजेपी के नेता हताश हैं. अनीता यादव ने कहा कि रघुवर दास यह बताएं कि बीजेपी में वंशवाद और 100 दिन से धरने पर बैठी पहलवान बेटियों पर क्या कहना है. इसका जवाब रघुवर दास को देना चाहिए.





Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग