Pakur News: पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाडीहा गांव के मांझीटोला में दो बच्चों की आपसी रंजिश के कारण क्रूरता के साथ निर्मम हत्या कर आरोपी फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. गांव में सनसनी का माहौल व्याप्त है. 


बच्चों की हत्या कर एक-एक आंख निकाल दिया


मिली जानकारी के अनुसार प्रेम मरांडी के 10 वर्षीय मर्शिला मरांडी और 8 साल का पुत्र बाबूलाल मरांडी की अपने ही गोतिया प्रधान मरांडी का पुत्र नेहरू मराण्डी उर्फ टूरका मरांडी ने हत्या कर फरार हो गया है. आरोपी ने दोनों बच्चों की हत्या कर एक-एक आंख निकाल लिया है. जानकारी के अनुसार प्रेम मरांडी ने पुलिस को बताया कि मेरे ही गोतीया के प्रधान मरांडी का छोटा पुत्र नेहरु मरांडी ने मेरे बच्चों को गुरुवार करीब 4 बजे घर से बुलाकर धान के खलिहान के पास ले गया और हम सभी परिवार रात भर दोनों बच्चों का खोजते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला.


खलिहान में मिली लाश


सुबह खलिहान के पास दोनों बच्चों की लाश मिली. पुलिस ने हत्या के आरोपी के माता-पिता और भाई को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी के पिता प्रधान मराण्डी, भाई गोम्सता मरांडी और मां पुती हांसदा को हिरासत में लिया गया. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. निर्मम हत्या को देखकर ग्रामीण उग्र हो रहे हैं. घटनास्थल पर एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने पहुंच कर आवश्यक जांच किया. एसपी एचपी जनार्दनन स्वयं घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों और मृतक बच्चों के माता-पिता से बात कर कहा की हत्यारा को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.


स्कॉट डॉग को बुलाया गया 


आरोपी को पकड़ने और हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद करने के लिए स्कॉट डॉग को बुलाया गया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला और ना ही हत्या के लिए प्रयोग किए गए हथियार बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश और जमीनी विवाद के कारण दोनों बच्चों की हत्या हुई है या और कोई कारण है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand: अनुसूचित जनजाति के छात्रों को सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ने का मौका, जानें आवेदन की आखिरी तारीख


Dhanbad Firing News: धनबाद में ट्रांसपोर्टर के घर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद