Pakur Road Accident: पाकुड़ में हाईवे पर कार-मोटरसाइकिल की भयंकर टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत
Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ जिले में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला सहित दो की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गये हैं.
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले (Pakur News) में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. अमड़ापाड़ा थानान्तर्गत सलपतरा गांव के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर सोमवार शाम मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई.
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार पश्चिम बंगाल स्थित बगदोबड़ा की ओर जा रहे थे वहीं दूसरी ओर से कोटालपोखर से अमड़ापाड़ा कि ओर जा रही कार की सलपतरा गांव के पास टक्कर हो गई. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि कार सवार मनोज कुमार साहा और नवोदीप घोष गंभीर रूप से घायल हो गए.
मोटरसाइकिल सवार शख्स की इलाज के दौरान मौत
दूसरी ओर मोटरसाइकिल सवार घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और बाइक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने फर्स्ट एड दिया.
पुलिस ने मोटसाइकिल सवारों की पहचान की
इसके बाद घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन शख्स को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने घटना के बाद मोटरसाइकिल सवारों की पहचान कर ली है. मृतक दंपति पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं.
Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक