Pakur News: पाकुड़ में शॉर्ट सर्किट के बाद घर में लगी भंयकर आग, छत में करंट आने से बाप-बेटे की मौत
Pakur Massive Fire: पाकुड़ जिले के इलामी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे में घर का सारा सामान भी स्वाहा हो गया.
![Pakur News: पाकुड़ में शॉर्ट सर्किट के बाद घर में लगी भंयकर आग, छत में करंट आने से बाप-बेटे की मौत Pakur News Fierce fire in the house after short circuit father and son died Pakur News: पाकुड़ में शॉर्ट सर्किट के बाद घर में लगी भंयकर आग, छत में करंट आने से बाप-बेटे की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/fa1635e56b2ad978e881d7c5f1bc6e9b1662718703560211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इलामी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे में घर का सारा सामान भी स्वाहा हो गया. बताया गया कि शनिवार तड़के लगभग तीन बजे घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से जब घर के एक हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, तो 65 वर्षीय फरजा हक शेख और उनके बेटे 25 वर्षीय शरीफ शेख आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन टीन की छत में प्रवाहित हो रहे करंट से झुलसकर उनकी वहीं मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
घर में सो रहे बाकी लोग किसी तरह निकलने में सफल रहे.बाद में गांव के ही बिजली मिस्त्री ने बिजली का तार काटा.घर के ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गए हैं. एक मवेशी की भी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:- EC ने CM हेमंत सोरेन से कहा 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामले में आपको नहीं दे सकते अपने मंतव्य की कॉपी
इलामी ग्राम पंचायत के मुखिया समद अली ने कहा है कि हादसे से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी योजना से आवास देने की मांग की है.
दो लोगों की मौके पर हुई मौत
यह हादसा उस दौरान हुआ जब शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई. जिसके बाद 65 वर्षीय फरजा हक शेख और उनके बेटे 25 वर्षीय शरीफ शेख आग बुझाने के लिए दौड़े. जैसे ही वो लोग आगे बढ़े तो टीन की छत में प्रवाहित हो रहे करंट से वो दोनों झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसी के साथ पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:- Jharkhand में जनवरी 2020 से अगस्त 2022 के बीच मारे गए 27 नक्सली, 1131 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)