Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के एक पुलिस थाने में बीजेपी के प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद पार्टी ने मंगलवार को आरोपी नेता को पद से हटा दिया.. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि रविवार को 17 साल की एक लड़की से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में बीजेपी के मनातू मंडल समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


बीजेपी की पलामू जिला समिति के अध्यक्ष अमित तिवारी ने एक बयान में कहा कि घटनाक्रम के बाद यादव को पद से हटा दिया गया है. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि सोमवार को मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है. लेस्लीगंज उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने कहा कि यादव को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.


विधवा की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार


दूसरी तरफ लोहरदगा जिले में 50 साल की एक विधवा की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार विधवा ने तीन में से दो लोगों के नाबालिग बेटों पर अपनी 19 साल की मूक-बधिर बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान कलावती देवी के रूप में की गयी है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलावती देवी की रविवार को उस समय हत्या कर दी गई जब वह झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर कुंदगड़ी गांव में अपने खेत में काम कर रही थी. सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने बताया कि महिला की हत्या उस वक्त की गयी जब वह अपने खेत में काम कर रही थी.


वेदांत शंकर ने कहा, ‘‘ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है. ’’ मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी मूक-बधिर बेटी से रेप के बाद शिकायत दर्ज कराने का बदला लेने के लिए कलावती की हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि कलावती की शिकायत के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर संप्रेक्षण किशोर गृह भेज दिया गया है. वेदांत शंकर ने कहा, ‘‘हमें भी संदेह है कि महिला की हत्या उन लोगों ने  बदला लेने के लिए की होगी, जिनके बेटों पर उसकी बेटी के साथ कथित तौर पर रेप का आरोप है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: निशिकांत दुबे के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, तीन सीटों पर ऐलान