Jharkhand News: शातिर ड्रग तस्कर की पुलिस चार साल से कर रही थी तलाश, पकड़े जाने के बाद सभी हैरान
झारखंड के पलामु जिले से पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह साधु के वेष में रह रहा था. पुलिस चार साल से उसकी तलाश कर रही थी. वह ड्रग तस्कर गिरोह का सरगना था और गिरोह का संचालन करता था.
Jharkhand News: झारखंड के पलामु जिले में साधु के वेष में रह रहे एक मादक पदार्थ तस्कर को चार साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. यह तस्कर चार साल से फरार था. पुलिस को पिछले चार साल से इसकी तलाश थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सूर्यनाथ वैद ऊर्फ ननकू को रविवार की रात मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरोह सरगना था
पुलिस को ननकू की तलाश 2017 से थी, इससे पहले प्रतापपुर इलाके में 78 किलो चुरापोस्त बरामद किया गया था. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का वह कथित सरगना था.
गिरोह का संचालन करता था
सिन्हा ने बताया कि, ''वह साधु के वेष में हाउसिंग कॉलोनी में रहता था. साधु के वेष में ही वह कथित रूप से राज्य स्तरीय मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह का संचालन भी करता था.'' बता दें कि पुलिस ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वह साधु के वेष में रहता था ताकि कोई उसपर संदेह नहीं करेगा और उसे पहचान नहीं पाएगा. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. तमाम प्रयासों के बावजूद उसके पहचान बदलकर रहने की वजह से पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट