Palamu Crime News: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मनातू थाना क्षेत्र में एक पुलिस पिकेट के पास गुरुवार की सुबह पुलिस और सुरक्षा बलों और नक्सली संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोली चली है. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. संभावना जताई जा रही है कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. मौके से पुलिस ने एक एयरगन समेत नक्सलियों का ढेर सारा सामान बरामद किया है.


मुठभेड़ करीब 15 से 20 मिनट तक हुई
जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ करीब 15 से 20 मिनट तक हुई. इसके बाद उग्रवादी मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस-सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत का दस्ता देखा गया है. सूचना के बाद पुलिस उस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को देख कर उग्रवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाब में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों ने डटकर उनका मुकाबला किया और 15 से 20 मिनट में उन्हें खदेड़ दिया. दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोली चली है. पुलिस अभी भी उस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.


कोल्हान प्रमंडल में नक्सलियों का फरमान
बीते दिनों झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में लगभग 30 किलोमीटर के इलाके में नक्सलियों ने शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक 'कर्फ्यू' लागू कर दिया. उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे इस दौरान घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने गांव-गांव में पर्चे भेजकर इसकी सूचना दी है. इसमें बताया गया है कि पूरे इलाके में आईईडी बम बिछाए गए हैं. घर से निकलने पर बम की चपेट में आने से उनकी जान जा सकती है.नक्सलियों के इस फरमान की वजह से चाईबासा के गोइलकेरा, टोंटो, बरकेला, अराहासा, बारालगिया, भरनिया, पोरोंगिर, कुइरा आदि इलाकों में शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. यहां तक कि अंधेरा घिरने के बाद सड़कों पर यात्री वाहनों तक का परिचालन पूरी तरह थम जा रहा है. बाजार और दुकानें भी शाम होने के पहले बंद होने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: सिमडेगा में रेलवे की निर्माण साइट पर नक्सलियों का उत्पात, मशीनों में लगाई आग, मौके पर छोड़ा पर्चा