Palamu News: अस्पताल के मेन गेट पर 15 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस, अंदर मौजूद बीमार छात्रा की मौत
Satbarwa News: सतबरवा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के मुख्य गेट पर जाम में फंसी एक एंबुलेंस को 15 मिनट तक रास्ता नहीं मिल पाया और इसी दौरान एंबुलेस में मौजूद बीमार छात्रा ने दम तोड़ दिया.
Jharkhand News: पलामू के सतबरवा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के मुख्य गेट पर जाम में फंसी एक एंबुलेंस को 15 मिनट तक रास्ता नहीं मिल पाया और इसी दौरान एंबुलेस में मौजूद बीमार छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना बुधवार दिन लगभग साढ़े तीन बजे की है. मृतका सकीना खातून इंटर की छात्रा थी और पलामू जिले के पाटन की रहनेवाली थी. उसके पिता मुख्तार अंसारी ने बताया कि उसे सांस लेने में समस्या थी. पलामू जिला मुख्यालय स्थित मेदिनीनगर सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रिम्स रांची के लिए रेफर किया गया था. उसे एंबुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था.
जाम में फंसे होने की वजह से हुई मौत
रास्ते में उसकी तकलीफ बढ़ी तो वे लोग सतबरवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन यहां गेट पर दोपहिया वाहन इतने बेतरतीब ढंग से पार्क किये गये थे कि एंबुलेंस को स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ले जाने का रास्ता नहीं मिल पाया. स्थानीय लोगों ने वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच 15 मिनट का वक्त गुजर गया और इसी दौरान छात्रा ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया. छात्रा के पिता का कहना है कि एंबुलेंस सही वक्त पर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पहुंच जाती तो वहां डॉक्टरों से तत्काल मदद मिलने पर उसकी जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ेंः
Crime News: शौच के लिए निकली नाबालिग को युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, दी जान से मारने की धमकी