Palamu: पलामू में निकला फ्लैगमार्च, तनावपूर्ण स्थिति के चलते 19 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट
Palamu Internet Suspended: महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात के लिए तोरण द्वार सजाये जाने को लेकर बुधवार की सुबह पांकी में दो संप्रदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें 6 लोग घायल हो गए थे.
![Palamu: पलामू में निकला फ्लैगमार्च, तनावपूर्ण स्थिति के चलते 19 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट Palamu Internet services suspended till 19 February after clash in Panki town in jharkhand Palamu: पलामू में निकला फ्लैगमार्च, तनावपूर्ण स्थिति के चलते 19 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/a7ddd27f7712ea9e1f4ececb00734d891676569776004651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palamu News: झारखंड के पलामू (Palamu) जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा (communal violence) के बाद अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए बीती रात्रि और गुरुवार (16 फरवरी) दिन में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैगमार्च निकाला. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) अब 19 फरवरी को सुबह दस बजे तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
रविवार तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद
अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह हुई हिंसा के बाद पूरे पलामू जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश गृह विभाग ने सभी टेलीकाम कंपनियों को दिया था लेकिन आज शाम चार बजे से इंटरनेट बहाल करने की बजाय प्रशासन ने रविवार सुबह दस बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है.
इस बीच पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात के लिए तोरण द्वार सजाये जाने को लेकर बुधवार की सुबह पांकी में दो संप्रदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने बताया कि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति अब भी बनी हुई है जिसे देखते हुए राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने पलामू जिले में अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश कंपनियों को दिया था. इंटरनेट सेवा 15 फरवरी की शाम चार बजे से 16 फरवरी की शाम 4 बजे तक बंद रखी गई लेकिन आज इसे 19 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया.
'तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बंद की गई इंटरने सेवा'
पलामू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लाकड़ा ने यहां बताया, ‘‘17 फरवरी को शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिदों में काफी भीड़ जुटती है. इसके बाद 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है और उस दिन शिव की बारात निकलती है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. दोनों दिन सड़कों पर बड़ी संख्या में भीड़ होने के कारण तनाव बढ़ने की आशंका है जिसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इंटरनेट सेवा स्थगित करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.’’
हिंसा को लेकर अब तक 13 लोग गिरफ्तार
पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बताया कि रविवार सुबह दस बजे तक इंटरनेट सेवा स्थगित रहेगी. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई बल एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ बीती रात्रि दो बजे और आज दिन में दस बजे भी शहर के बीच फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पांकी पश्चिम पंचायत का पूर्व मुखिया नेहल खान भी शामिल है.
हिंसा में पांच पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल
गौरतलब है कि बुधवार को पलामू में महाशिवरात्रि के लिए तोरणद्वार बनाने के मुद्दे पर दो समुदायों में हिंसा हुई थी जिसके बाद धार्मिक स्थल से पत्थरबाजी कर घर-मकान-दुकान जला दिये गये जिससे क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया था. पुलिस ने बताया था कि हिंसा में कुल छह लोग घायल हुए जिनमें पांच पुलिसकर्मी थे. हिंसक भीड़ ने एक मकान, दो बाइक और दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. इस बीच महानिरीक्षक ने बताया कि घायलों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि घायल अपना इलाज चोरी छिपे करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: रामगढ़ उपचुनाव के पहले आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश की आशंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)