Palamu Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (Medininagar) के एक मोहल्ले में शनिवार रात एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग ने बताया, ‘‘ पीड़ित बच्ची के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कारवाई की और आज 40 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया और विधिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया.’’


गर्ग ने बताया, ‘‘ये घटना रांची से 180 किलोमीटर दूर एक इलाके में हुई. आरोपी दूध बेचने का काम करता है. वो शनिवार की रात दूध देने घर आया तो उसने यहां बच्ची को अकेला पाया. इसके बाद उसने बच्ची को मोबाइल पर कुछ दिखाने का प्रलोभन दिया और उसे घर के समीप निर्माणाधीन मकान में ले गया.  वहां उसने बच्ची के साथ इस घिनौनै अपराध को अंजाम दिया.’’ उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है.


आरोपी को  भेजा गया जेल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग ने बताया कि  पीड़ित बच्ची के माता-पिता के शिकायत दर्ज कराने के बाद  त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद  रविवार को आरोपी को  जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि वो शनिवार शाम को पास के दुकान में समान लने गए थे. जब वो वापस लौटे तो उन्हें बच्ची घर में नहीं मिली. जब उन्होंने पत्नी से  पूछा तो उन्होंने बताया कि वो बाहर बच्चों के साथ खेल रही है.


इसके बाद पति- पत्नी बच्ची को ढूंढ़ते हुए बाहर निकले. दोनों ने खेल रहे बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वो दूध बेचता है, वही बच्ची को एक मकान में ले गया है. इसके बाद दोनों बच्चों द्वारा बताए मकान में पहुंचे, जहां उन्हें उनकी बच्ची मिली.


Jharkhand: हजारीबाग के 116 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, DEO और BEEO को दिए गए निर्देश