Jharkhand News: झारखंड के पलामू (Palamu) जिले के एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल ने 50 बच्चों को कतार में खड़ा करके पीटा गया. बच्चे यूकेजी से पांचवीं कक्षा के थे. कई बच्चों के शरीर पर छड़ी से हुई पिटाई के निशान थे जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने थाने में शिक्षक की शिकायत कर दी. इन बच्चों का कसूर था कि सोमवार को स्कूल नहीं गए थे.
दरअसल, यह मामला सतबरवा थानाक्षेत्र के बारी मोड पर भोगू गांव में संचालित एक प्राइवेट स्कूल का है. पिटाई खाने वाले सभी बच्चे खामडीह गांव के हैं. स्कूल के प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा ने कक्षा यूकेजी से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पीटा है. बच्चे जब स्कूल से घर पहुंचें तब उनके शरीर पर पिटाई के निशान को देखकर पेरेंट्स आक्रोशित हो गए. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी बच्चों के अभिभावक एकजुट हुए और मंगलवार की रात आठ बजे के करीब बच्चों को लेकर सतबरवा थाने पहुंच गए.
घर पर बताने से किया था मना
इसके बाद अभिभवकों ने थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा की शिकायत की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी शिक्षक चंदन कुमार शर्मा को थाना ले आई. छात्रों ने प्रिंसिपल को बताया था कि गांव में अंतिम सोमवारी के दिन कलश यात्रा निकली थी. कलश यात्रा में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हुए थे, जिस कारण से वो स्कूल में अनुपस्थित हो गए.
छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल ने कहा था कि, पिटाई की जानकारी अभिभावकों को देने पर और पिटाई होगी जिससे बच्चे और डर गये थे. वहीं इससे पहले धनबाद में बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर छात्रा की पिटाई की गई थी. वहीं अपने साथ स्कूल में हुई मारपीट से आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर लिया था.