Palamu News: पंचायत चुनाव नतीजों के बाद पलामू में विजय जुलूस में हिंसा, गाड़ियों में लगाई आग
Jharkhand Panchayat Chunav Result: पलामू जिले के कोशियारा पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस में शामिल कथित आपराधिक तत्वों ने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों से मारपीट की और कार फुक दी.
Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार की रात निकाले गये विजय जुलूस में शामिल कथित आपराधिक तत्वों ने ना सिर्फ प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के समर्थकों से मारपीट की बल्कि उसके आवास पर तोड़-फोड़ और आगजनी कर वहां रखी एक कार फूंक दी. घटना के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
आवास पर किया हमला
मेदिनीनगर के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोशियारा पंचायत के मुखिया पद पर गुंजा देवी के निर्वाचन के बाद उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला था. उन्होंने बताया कि जुलूस बोंकेयाकला गांव के पास पहुंच कर हिंसक हो गया और जुलूस में शामिल आपराधिक तत्वों ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी के आवास पर हमला बोल दिया और मौके पर मौजूद लोगों से मारपीट करने लगे. अधिकारी ने बताया कि संघर्ष के दौरान जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने प्रतिद्वंद्वी और पराजित उम्मीदवार चौधरी की कार में आग लगा दी.
पीड़ित की ओर से नहीं मिली है कोई तहरीर
आगजनी और संघर्ष की सूचना पाकर मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार रात में ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी तक सभी हमलावर फरार हो गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक पुलिस को घटना के पीड़ितों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि संघर्श के दौरान गोली चलने की कोई सूचना नहीं है.