Jharkhand Panchayat Elections: झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे. झारखंड के पंचायत चुनाव दिसंबर के महीने में होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड में पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी गांवों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य मंत्रिपरिषद की होनेवाली अलगी बैठक में प्रस्ताव भी लाया जाएगा. चुनाव के प्रस्ताव के बाद इसकी स्वीकृती के लिए इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के सहमती के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान एक नवंबर को की जा सकती है.


सरकार दिसंबर के पहले कराना चाहती है चुनाव


झारखंड में होने वाले Panchayat Elections को राज्य सरकार 29 दिसंबर के पहले पूरा करना चाहती है. दरअसल, राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के 29 दिसंबर को दो साल पूरे हो जाएंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार पंचायती राज विभाग राज्य में 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चार चरणों में चुनाव कराने पर लगभग सहमति जता चुकी है.


चार चरणों में होंगे चुनाव


झारखंड में होने वाले पंचायती चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे. जानकारी के अनुसार राज्य में पहले चरण का चुनाव 11 दिसंबर को होंगे, इसके बाद दूसरे चरण के 12 दिसंबर, तीसरे चरण के 15 दिसंबर और चौथे चरण के 20 दिसंबर को हो सकते हैं. इन चुनावों के बाद 26 दिसंबर को वोटों की गिनती की जा सकती है. आपको बता दें कि झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से होंगे. इसके लिए 50 हजार बैलेट बॉक्स उत्तर प्रदेश से राज्य के विभिन्न जिलों में मंगाए जा रहे हैं. झारखंड के पंचायत चुनाव में लगभग 1 लाख 2 हजार बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Latest News Live: अमित शाह ने श्रीनगर के माता खीर भवानी मंदिर में की पूजा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी रहे मौजूद


PM Modi UP Visit: पीएम मोदी का यूपी दौरा आज , 9 मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की करेंगे शुरुआत