Jharkhand Paper Leak: JSSC की जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में लीक हुआ पेपर, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Ranchi News: JSSC की ओर झारखंड में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में पेपर लीक होने की बात जांच में साबित हो गई है. पुलिसे ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
![Jharkhand Paper Leak: JSSC की जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में लीक हुआ पेपर, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार paper leak in Jharkhand Staff Selection Commission Junior Engineer appointment examination, one arrested Jharkhand Paper Leak: JSSC की जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में लीक हुआ पेपर, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/3699d2c2c592056fe36046c561de13331658730254_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Staff Selection Commission Paper Leak Case: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) की ओर से राज्य में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए बीते 3 जुलाई को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक होने की बात जांच में साबित हो गई है. पुलिस ने पेपर लीक कराने के इस मामले में रंजीत मंडल (Ranjit Mandal) को ओडिशा (Odisha) के क्योंझर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि जेएसएससी (JSSC) जल्द ही इस परीक्षा को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर सकता है.
दर्ज कराई गई थी FIR
जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी. आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी. इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी. इसी टीम ने क्योंझर से रंजीत मंडल को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया है.
कई लोगों के नाम का हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि रंजीत मंडल ने पेपर लीक मामले में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूछताछ में कई लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand में कहर बनकर टूटती है आसमानी बिजली, जानें कैसे रह सकते हैं सेफ, काम आएंगे बचाव के ये तरीके
Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान, कहा- पेड़ लगाने पर मिलेगी फ्री बिजली, लागू होगा ये नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)