लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान, बोले- 'एक लाख गोलियों से...'
Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की थी.
Pappu Yadav Latest News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पप्पू यादव सरायकेला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने के मामले पर कहा कि वह एक लाख गोलियों से भी डरने वाले नहीं हैं, जब तक कि उनका समाज उनके साथ है.
वहीं पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री और हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए गुंडा बता दिया. इसके अलावा उन्होंने रघुबर दास अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने झारखंड के अस्तित्व को मिटा दिया. साथ ही पप्पू यादव ने चंपई सोरेन को पीठ में खंजर भोंकने वाला धोखेबाज बताया.
पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें कि पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूर्णिया पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से नई दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है, उसका किसी गिरोह से संबंध नहीं है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये धमकियां मिल रही थीं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. यह गिरफ्तारी सबसे पहली धमकी जिस नंबर से मिली थी उससे जुड़ी है. शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव ने एक नंबर पुलिस को दिया था जो दुबई का था. जांच के क्रम में पुलिस महेश पांडे तक पहुंची.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं है आरोपी का संबंध
एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स नई दिल्ली में कई जगह काम कर चुका है और कई माननीय लोगों के साथ उनके संबंध रहे हैं. वह एम्स के कैंटीन में भी काम कर चुका है. उसका मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है. उसने दुबई से सिम लिया था. वहां उसकी साली रहती है. वह दुबई गया हुआ था और वहीं से यह सिम लाया था. प्रारम्भिक जांच में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं निकला है.
वहीं सांसद पप्पू यादव के कुछ लोगों से भी उसकी जान-पहचान निकली है, जिसकी जांच की जा रही है. पप्पू यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने लिए 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड श्रेणी' करने की मांग की थी.