Jharkhand Covid 19 Test in Airport: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए रांची एयरपोर्ट (Airport) पर हर यात्री की कोरोना जांच होगी. झारखंड आने वाले सभी यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर निशुल्क कोविड 19 जांच होगी. यदि कोई यात्री निगेटिव RTPCR रिपोर्ट (72 घंटे के भीतर) या पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र (कम से कम 15 दिन पहले) का ले जा रहा है, तो उसे RTPCR जांच से छूट दी जाएगी. 


बरती जा रही थी लापरवाही 
बता दें कि अभी तक, रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर लापरवाही बरती जा रही थी. सुबह के समय लैंड करने वाले यात्रियों की जांच ही नहीं की जा रही थी. एयरपोर्ट पर सुबह के समय कोरोना जांच की कोई व्‍यवस्‍था ही नहीं थी. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने की आशंकाओं को देखते हुए झारखंड में विदेश यात्राओं से लौटे लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है. अगर इनमें से कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें हॉस्पिटल में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. जो लोग कोविड निगेटिव पाए जाते हैं, उनके लिए भी 7 दिनों तक क्वारंटीन रहना और 8वें दिन कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल