Jharkhand News: बिहार के पटना में बीजेपी के प्रदर्शन (BJP Protest) के दौरान पार्टी नेता विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) की मौत के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए जेएमएम को भी लपेटे में लिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि, ऐसी ही बर्बरता सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड बीजेपी नेताओं के साथ करवाया था. 


दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'बिहार में बीजेपी के निहत्थे नेताओं-कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया बर्बरता की गई. उसमें एक नेता की जान तक चली गई. कुछ माह पूर्व झारखंड में भी इसी प्रकार का सरकारी दमन देखने को मिला था जब झारखंड बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को सीएम हेमंत सोरेन जी के आदेश पर पीट पीटकर अधमरा किया गया था. दोनों राज्यों की क्रूर-तानाशाह और महाभ्रष्ट सरकार का अंत भाजपा ही करेगी. इसे नोट किया जाए.'






क्या है पूरा मामला? 
बतां दें कि, बता दें कि पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है.










Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश