ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पैटर्निटी लीव लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे अपने नवजात बेटे की देखभाल करने के लिए कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहे हैं. पराग अग्रवाल के छुट्टी पर जाने को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि पैटर्निटी लीव क्या है और क्या इसका फायदा प्राइवेट नौकरियों में भी मिलता है?


पैटर्निटी लीव किसे मिलता है


जब कोई कर्मचारी पिता बनता है तो उसे पैटर्निटी लीव मिलती है. इस छुट्टी के दौरान कर्मचारी अपने बच्चें और पत्नी का ध्यान रखता है. आमतौर पर कर्मचारी बच्चे के पैदा होने के 15 दिन पहले से लेकर उसके जन्म के 6 महीने के भीतर कभी भी ले सकता है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में पैटर्निटी लीव को लेकर अलग-अलग कानून हो सकते हैं. 


क्यों जरूरी है पैटर्निटी लीव



  • बच्चे के जन्म के वक्त मां के पास पिता का पास होना जरूरी है इससे मां को हौसला मिलता है. 

  • जन्म से ही बच्चे का लगाव मां के साथ होता है वही ऐसा पिता के साथ नहीं होता है इसलिए पिता को देखने के बाद बच्चे अक्सर रोने लगते हैं. ऐसी स्थिति में पिता पास रहेंगे तो दोनों के बीच एक अच्छी बॉडिंग बनेगी. 

  • बच्चें के जन्म के समय मां को मानसिक और शारीरिक स्पोर्ट की जरूरत होती है. पैटर्निटी लीव की एक खास बात यह है कि इस दौरान कंपनी सैलरी में कटौती भी नहीं करती है.


पैटर्निटी लीव को लेकर क्या है नियम



  • केंद्र सरकार के कर्मचारी 15 दिनों की पैटर्निटी लीव पर जा सकते हैं. हालांकि प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोई निश्चित नियम नहीं है. दरअसल कई कंपनियां पैटर्निटी लीव देने से इंकार करती हैं. 

  • राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली पैटर्निटी लीव की बात करें तो दिल्ली, गुजरात, मेघालय, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में छुट्टी मिलती है.

  • केवल मेघालय छोड़कर बाकी अन्य राज्यों में बच्चें के जन्म के 15 दिन पहले या जन्म के 5 महीने बाद तक कभी भी छुट्टी ले सकते हैं.

  • मेघालय में बच्चें के डिलिवरी के 7 दिन पहले से लेकर 5 महीने बाद तक पैटर्निटी लीव ले सकते हैं.   


इन हस्तियों ने भी लिया है पैटर्निटी लीव


भारत में कई बड़े दिग्गज सैलिब्रिटियों ने पैटर्निटी लीव लिया है. विराट कोहली, मार्क जुकरबर्ग, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, सैफ अली खान, सेरेना विलियम्स के पति ओहानियान समेत कई अन्य हस्तियों ने अपने बच्चे के जन्म के समय छुट्टी ली है. 


यह भी पढे़ं


Delhi Zoo Reopens: दिल्ली का चिड़ियाघर फिर से हुआ गुलजार, देखें लेटेस्ट तस्वीरें


Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में बीजेपी और अन्य बन सकते हैं किंग मेकर, आप के लिए आसान नहीं होगी राह