चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर राजेश ठाकुर का BJP पर तंज, 'सद्बुद्धि आई कि...'
Bharat Ratna: झारखंड कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अच्छी बात है कि बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री के काम को मान्यता दी है.
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (Choudhary Charan Singh), पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) और दिवंगत कृषि वैज्ञानिक (MS Swaminathan) को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी की न्याय यात्रा से इन्हें सदबुद्धि आई है. उन्होंने पूर्व पीएम के काम को मान्यता दी है.''
राजेश ठाकुर ने कहा, ''नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूर्व पीएम के काम को मान्यता दी है. क्योंकि यह लोग कहते थे कि 2014 के बाद ही भारत बना और भारत के प्रधानमंत्री बने. हालात निश्चित रूप से बदला है. राहुल गंधी की न्याय यात्रा शुरू हुई है तो इनको सदबुद्धि आई है. ऐसे तमाम लोगों ने देश के लिए सबकुछ किया है उन्हें सम्मानित करने का काम किया है. जो कहते थे कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है. यह साफ हो जाना चाहिए कि ये कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. जब उन्होंने कुछ किया है तभी तो भारत रत्न मिला है.''
VIDEO | Here’s what JPCC chief Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) said on Bharat Ratna to former prime ministers P V Narasimha Rao and Chaudhary Charan Singh, and agriculture scientist M S Swaminathan.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
"I want to thank the current government for conferring Bharat Ratna awards to… pic.twitter.com/9nVrZJ1cgN
सोनिया गांधी ने फैसले का किया स्वागत
उधर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ''मैं इसका स्वागत करती हूं.'' जबकि कांग्रेस के नेता मधु गौड़ यास्खी ने कहा कि सोनिया गांधी पीएम बन सकती थीं लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए पीवी नरसिम्हा राव के सम्मान, समर्पण और बुद्धिमत्ता को अहमियत दी. मधु यास्खी ने कहा कि सोनिया गांधी ने कहा था कि नरसिम्हा राव को पीएम बनना चाहिए. उस वक्त देश में आर्थिक तौर पर खलबली मची हुई थी.