Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (Choudhary Charan Singh), पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) और दिवंगत कृषि वैज्ञानिक (MS Swaminathan) को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी की न्याय यात्रा से इन्हें सदबुद्धि आई है. उन्होंने पूर्व पीएम के काम को मान्यता दी है.''
राजेश ठाकुर ने कहा, ''नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूर्व पीएम के काम को मान्यता दी है. क्योंकि यह लोग कहते थे कि 2014 के बाद ही भारत बना और भारत के प्रधानमंत्री बने. हालात निश्चित रूप से बदला है. राहुल गंधी की न्याय यात्रा शुरू हुई है तो इनको सदबुद्धि आई है. ऐसे तमाम लोगों ने देश के लिए सबकुछ किया है उन्हें सम्मानित करने का काम किया है. जो कहते थे कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है. यह साफ हो जाना चाहिए कि ये कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. जब उन्होंने कुछ किया है तभी तो भारत रत्न मिला है.''
सोनिया गांधी ने फैसले का किया स्वागत
उधर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ''मैं इसका स्वागत करती हूं.'' जबकि कांग्रेस के नेता मधु गौड़ यास्खी ने कहा कि सोनिया गांधी पीएम बन सकती थीं लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए पीवी नरसिम्हा राव के सम्मान, समर्पण और बुद्धिमत्ता को अहमियत दी. मधु यास्खी ने कहा कि सोनिया गांधी ने कहा था कि नरसिम्हा राव को पीएम बनना चाहिए. उस वक्त देश में आर्थिक तौर पर खलबली मची हुई थी.