Petrol Diesel Price Today: रांची में पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई गिरावट, यहां देखें झारखंड के 5 जिलों में आज का रेट
Jharkhand Petrol Diesel Rate: रांची में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Petrol Diesel Price In Ranchi: देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) का दाम आसमान छू रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हर दिन इजाफा देखा जा रहा है. लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है. रांची में भी लगभग इसी के आसपास है. राजधानी रांची में आज पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये प्रति लीटर है.
रांची में पेट्रोल सस्ता हुआ है. एक दिसंबर 2022 तक एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.18 रुपये थी. यानी लोगों को 34 पैसे की राहत दी गई है. बात अगर डीजल के भाव की करें तो राजधानी रांची में आज 94.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल के दाम में भी गिरावट हुई है. एक दिसंबर को राजधानी रांची में डीजल का कीमत 94.99 रुपये थी.
झारखंड के प्रमुख जिलों में आज का दाम (प्रति लीटर)
बोकारो: पेट्रोल 100.30 रुपये जबकि डीजल 95.09 रुपये है.
धनबाद: पेट्रोल 100.01 रुपये जबकि डीजल 94.81 रुपये है.
चतरा: पेट्रोल 101.46 रुपये जबकि डीजल 96.26 रुपये है.
देवघर: पेट्रोल 101.46 रुपये जबकि डीजल 94.70 रुपये है.
पलामू: पेट्रोल 101.77 रुपये जबकि डीजल 96.57 रुपये है.
बता दें कि जून 2017 के बाद देश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमत को अपडेट किया जाता है. पेट्रोल डीजल का दर विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के मुताबिक तय होता है. ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन कीमतों की समीक्षा करती हैं. भारत की ऑयल कंपनी में शुमार इंडियन (Indial Oil) ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत(Bharat Petroleum) पेट्रोलियम हर सुबह पेट्रोल डीजल के प्राइस को अपडेट कर ग्राहकों के साथ साझा करती हैं.
यह भी पढ़ें- Dhanbad: धनबाद में केक काटकर मनाया कुत्ते का जन्मदिन, कार्ड देकर मेहमानों को बुलाया, DJ की धुन पर झूमे लोग