PM Modi Swearing-In Ceremony: मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे. इस बार झारखंड समेत तीन राज्यों में लोकसभा के चुनाव होने हैं और उसे देखते हुए इन राज्यों से भी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. झारखंड से अन्नपूर्णा देवी, चंद्र प्रकाश और संजय सेठ को मंत्री बनाया जा सकता है.
बीजेपी नेता अन्नपूर्णा देवी कोडरमा और संजय सेठ रांची से सांसद हैं जबकि आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह से निर्वाचित हुए हैं. अन्नपूर्णा देवी पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में शिक्षा राज्य मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कोडरमा में सीपीआई-एमएल के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. अन्नपूर्णा देवी को आज पीएम मोदी के आवास में हुई बैठक में देखा गया है और इसी से यह माना जा रहा है कि उन्हें फिर से किसी मंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है.
रघुबर दास सरकार में मंत्री रह चुके हैं चंद्र प्रकाश
संजय सेठ ने लगातार दूसरी बार रांची सीट से लोकसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को 120512 वोटों के अंतर से हराया है. आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो को 80880 वोटों के अंतर से हराया है. चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह रघुबर दास के कार्यकाल में झारखंड के मंत्री रह चुके हैं. झारखंड में बीजेपी और आजसू ने मिलकर 9 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 8 और आजसू ने एक सीट अपने नाम की है.
झारखंड में इसी साल होना है चुनाव
पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के कार्यक्रम से पहले एनडीए नेताओं और सांसदों की बैठक बुलाई. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ बैठक में मौजूद नेता उनके तीसरे कार्यकाल के मंत्री हो सकते हैं. अगर झारखंड से ये तीन नाम मंत्रिमंडल में शामिल किए जाते हैं तो ये विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की बड़ी रणनीति मानी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- नतीजों के बाद सीएम चंपई-सोरेन सोरेन ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, क्या JMM करेगी बड़ा बदलाव?