PM Narendra Modi Security Breach BJP Protest in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में बृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से मशाल जुलूस और जनाक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निशाना साधा. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) समेत सांसद विद्युत वरण महतो और भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. 


जाको राखों साइयां मार सके न कोई
बता दें कि, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी  पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, 'जाको राखों साइयां मार सके न कोई. @narendramodi जी की सुरक्षा के साथ लापरवाही में पंजाब सरकार के साथ काँग्रेस पार्टी भी शामिल है. मोदी जी केवल @BJP4India के प्रधानमंत्री नहीं पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं. पंजाब सरकार का यह कृत्य अक्षम्य है.'


प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को कर दिया था अवरुद्ध 
बता दें कि, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में थे और उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था. वो सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ''गंभीर चूक'' करार दिया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Corona Update : नहीं थम रही है कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3704 नए केस, हेमंत सरकार ने केंद्र से मांगी मदद


Mob Lynching: सिमडेगा में पिटाई के बाद युवक को जिंदा जलाने के मामले में ये है बड़ा अपडेट, जानें- कौन है सुबन बूढ़