PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, CM सोरेन बोले- PM मोदी ने पूरा किया सपना
Deoghar News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का जो सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
PM Modi inaugurates Deoghar Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देवघर (Deoghar) पहुंचे हैं. उन्होंने यहां नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) और एम्स का लोकार्पण किया. इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren), केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे. इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जोहार से सबका स्वागत किया. देवघर एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि ये दिन ऐतिहासिक है. आज देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन हो रहा है. राज्य के विकास में मार्गों की अहम भूमिका होती है. साहिबगंज में जल मार्ग बनकर तैयार है. इसके लिए पीएम को शुक्रिया.
'पीएम मोदी ने पूरा किया सपना'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का जो सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
Deoghar | The dream of this airport which was visioned in 2010 has been fulfilled by PM Modi. It's a matter of pride for us, says Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/tdFWGagqIa
— ANI (@ANI) July 12, 2022
बिहार और पश्चिम बंगाल को भी मिलेगा लाभ
देवघर में अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने कहा कि ये परियोनजाएं हैं ये भले ही झारखंड से शुरू हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी. राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.
Not only Jharkhand, these projects will also benefit the several areas of Bihar and West Bengal: PM Modi at the launch of Deoghar airport and several development projects in Jharkhand pic.twitter.com/OLjcStnkda
— ANI (@ANI) July 12, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि, बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: