Jamshedpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण को लेकर बीजेपी विशेष तैयारी कर रही है. रविवार को बीजेपी जमशेदपुर महानगर की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन सभागार में हुई. बीजेपी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए.


सभी बूथों पर जनता के साथ सुनने की है योजना


बैठक में आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने के लिए जमशेदपुर महानगर के सभी बूथों पर आमजनों के संग श्रवण सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कदमा एवं जुगसलाई उपद्रव में राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन की ओर से की गई एकपक्षीय एवं विद्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गठित सर्वजन हिन्दू समिति के जारी आंदोलन में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जमशेदपुर महानगर के बीजेपी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही, बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत सभी बूथों की नवगठित समिति की सूची मंडल अध्यक्षों की ओर से जमा की गई.  


30 अप्रैल को प्रसारित होगा 'मन की बात' का 100 वां संस्करण 


बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जमशेदपुर महानगर के सभी बूथों पर प्रसारण किया जाएगा. 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता अधिक से अधिक आमजनों को जोड़कर 'मन का बात' कार्यक्रम का श्रवण करेंगे.


उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने 'मन की बात' नहीं, देश के मन की बात करते हैं. जिसमें वे राजनीतिक नहीं बल्कि संस्कृति, संस्कार, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बातों को पूरे देश के समक्ष रखते हैं. गुंजन यादव ने बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत बूथों की नवगठित बूथ समिति के कार्य पूर्ण होने पर मंडल अध्यक्षों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को बूथ समिति की सम्पूर्ण सूची भाजपा झारखंड प्रदेश को सत्यापन के लिए भेजी जाएगी. 


प्रशासन पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाने का आरोप 


अध्यक्ष गुंजन यादव ने पिछले दिनों कदमा एवं जुगसलाई में हुए सांप्रदायिक उपद्रव में राज्य सरकार के इशारे पर बीजेपी और विहिप के कार्यकर्ताओं को बिना जांच-पड़ताल किए गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को तुष्टीकरण की पराकाष्ठा बताया. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की पोषक झामुमो एवं कांग्रेस गठबंधन सरकार ने हमेशा से ही हिंदुओं की आस्था को कुचलने का प्रयास किया है. पिछले दिनों हुई घटना में प्रशासन ने मौके पर मौजूद नहीं रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं व आमजनों को बिना जांच किए पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर राज्य सरकार के इशारे पर नाम जोड़कर उन्हें फंसाया और गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया.


सर्वजन हिन्दू समिति के साथ आंदोलन में भाग लेने का निर्णय 


जिन युवाओं के हाथों में कलम थी, उन्हें हथकड़ी पहनाकर जेल भेजा गया. राजनीतिक विद्वेष की भावना से ग्रसित राज्य सरकार के इशारे पर आनन-फानन में प्रशासन द्वारा लिए गए गलत निर्णय, गलत गिरफ्तारियां और गैर-जमानतीय धाराओं का उपयोग कर निर्दोष लोगों को फंसाने का जो कार्य किया गया है, उसका बीजेपी जमशेदपुर महानगर  पुरजोर विरोध करती है.


उन्होंने कहा कि बीजेपी का झारखंड प्रदेश नेतृत्व इन मामलों पर पहले दिन से अपनी नजर बनाए हुए है. प्रदेश के निर्देशानुसार बीजेपी जमशेदपुर महानगर ने निर्दोष भाजपा व विहिप कार्यकर्ताओं के साथ जेल भेजे गए आम नागरिकों की रिहाई एवं उनके हक की लड़ाई में सर्वजन हिन्दू समिति के साथ जारी आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है.


ये भी पढ़ें :-Jharkhand News: ईद वाले दिन BJP के 5 नेताओं को घंटों बैठाकर पुलिस ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला