PM Modi Deoghar Visit: PM मोदी झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
Deoghar News: पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के देवघर (Deoghar) दौरे के लेकर बाबाधाम पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.
PM Narendra Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड (Jharkhand) का दौरा करेंगे. इस दौरान वो झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत में बाबाधाम देवघर (Deoghar) पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की है. पीएम मोदी ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा कि, मैं कल झारखंड और बिहार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं 16,800 रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा.
'एम्स, देवघर में आईपीडी और ओटी सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा'
प्रधानमंत्री एम्स देवघर में इन-पेशेंट विभाग और ऑपरेशन थिएटर सेवाएं राज्य की जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, एम्स, देवघर में आईपीडी और ओटी सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा.
In line with our commitment to providing top quality healthcare services, In-Patient Department (IPD) and Operation Theatre services at AIIMS, Deoghar will be inaugurated. pic.twitter.com/Jzy8Pg4CLZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
'झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा'
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ''पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा. 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/kKEYbsBzx4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
'सड़क, रेल और बुनियादी सुविधाओं के काम भी शुरू किए जाएंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को देवघर में आयोजित कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी सुविधाओं के काम भी शुरू किए जाएंगे या उनका शिलान्यास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: