PM Narendra Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड (Jharkhand) का दौरा करेंगे. इस दौरान वो झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत में बाबाधाम देवघर (Deoghar) पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की है. पीएम मोदी ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा कि, मैं कल झारखंड और बिहार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं 16,800 रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा.


'एम्स, देवघर में आईपीडी और ओटी सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा'
प्रधानमंत्री एम्स देवघर में इन-पेशेंट विभाग और ऑपरेशन थिएटर सेवाएं राज्य की जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, एम्स, देवघर में आईपीडी और ओटी सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा.




'झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा'
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ''पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा. 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.




'सड़क, रेल और बुनियादी सुविधाओं के काम भी शुरू किए जाएंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को देवघर में आयोजित कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी सुविधाओं के काम भी शुरू किए जाएंगे या उनका शिलान्यास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Dhanbad में राइफल वाली 'बहुरानी' ने लोगों को धमकाया, उग्र रूप को देख डरे मोहल्ले के लोग, जानें फिर क्या हुआ


Jamtara News: मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को दी जा रही छुट्टी, सरकार ने दिए जांच के आदेश