Vande Bharat Express: रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया गया. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सुबह 10.30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई. बता दें कि, कार्यक्रम को लेकर झारखंड राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
इसके साथ ही परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, जेएमएम सांसद महुआ माजी,बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, सांसद जयंत सिन्हा, सांसद अन्नपूर्णा देवी भी पहुंची. बता दें कि, 28 जून से यह ट्रेन पटना से रांची के लिए नियमित रूप से चलने लगेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का नंबर 22349 है, जो पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलेगी.
कितना रहेगा किराया?
वहीं गया होते यह ट्रेन रांची दोपहर 1 बजे पहुंचेगी. रांची से यह ट्रेन नंबर 22350 के रूप में शाम 4.15 बजे खुलेगी, जो पटना रात 10.05 बजे पहुंचेगी. टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. रांची से पटना का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,110 और चेयर कार का 1,175 रुपये तय किया गया है. वहीं पटना से रांची के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,930 और चेयर कार के लिए 1,025 रुपये देना होगा.
वंदे भारत से बढ़ी रेल यात्रियों की सुविधा
बता दें कि, दुनिया में चौथा सबसे लंबा रेल नेटवर्क भारत का है. यहां 1.25 लाख किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर हर रोज 11 हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ती हैं. इन ट्रेनों के जरिए करीब 3 करोड़ लोग हर रोज सफर करते हैं. इतना बड़ा और लोगों से जुड़ा होने की वजह से भारत में रेलवे का अलग बजट ही पेश किया जाता था. 2016 में मोदी सरकार ने 92 साल पुरानी ये प्रथा बंद की.