Jharkhand: हेमंत सोरेन ने रात में इस जेल में रुकने की मांगी इजाजत, PMLA कोर्ट ने की खारिज
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति तो दे दी है लेकिन उनकी एक और अपील को खारिज कर दिया है.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इन दिनों रिमांड में हैं. उन्होंने रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद रात के समय होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में रखे जाने की अपील की थी, जिस अपील को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने खारिज कर दिया. बताया गया है कि 5 दिन की रिमांड के दौरान वह ईडी की ही कस्टडी में रहेंगे.
दरअसल, वकील की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद बिरसा मुंडा जेल में रात के समय रुकने देने की अनुमति मांगी गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया. हालांकि कोर्ट ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, परिजन और वकील को रिमांड अवधि में आधे घंटे मिलने की अनुमति दे दी है. हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से एक अन्य मामले में राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में होने जा रहे फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है.
5 फरवरी को गठबंधन सरकार का शक्ति परीक्षण
हेमंत सोरेन को ईडी ने कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी जहां से उन्हें पांच दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया. सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन उनकी यह याचिका खारिज कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि मामले में पहले हाई कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम अब हाई कोर्ट का रुख करेंगे. उधर, हेमंत के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है और उनकी सरकार का 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण होगा.
य़े भी पढ़ें- Jharkhand News: फ्लोर टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट ने दी इजाजत