Jharkhand: दो नक्सल समर्थकों पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 वॉकी टॉकी सहित कई अन्य सामान भी बरामद
प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) को रविवार को बड़ा झटका लगा. पुलिस ने नक्सलियों के दो समर्थकों को विशुन गंझू और पिंटू गंझू को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) को रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब पुलिस ने नक्सलियों के दो समर्थकों विशुन गंझू और पिंटू गंझू को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 13 वॉकी टॉकी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी.
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिमरिया अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित लावालौंग थाना पुलिस की टीम ने जोजवारी गांव के समीप से इन दोनों नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थकों के पास से विभिन्न कंपनियों के 13 वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
हाल ही में तीन नक्सलियों हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले 28 अक्टूबर को हंटरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से एके 47 राइफल और 20 गोलियां बरामद की गयी थी. बता दें कि हाल ही में झारखंड के लातेहार जिले के सलैया जंगल में सुरक्षाबलों की झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गिराया गया था, लेकिन साथ ही बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे. नक्सलियों से कुछ हथियार भी बरामद हुए थे. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि सलैया के जंगल में जेजेएमपी के नक्सली छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर की स्मॉल एक्शन टीम ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया और इसी दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें :-
Chankaya Niti: इन पांच आदतों को अपनाने वालों से हमेशा प्रसन्न रहती हैं मां लक्ष्मी