(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: साहिबगंज में पुलिस को जंगल में मिली मानव खोपड़ी, मृतका की हुई पहचान, जानें- पूरा मामला
Sahibganj Murder Case: झारखंड के साहिबगंज में मृतका मालोती सोरेन की छोटी बहन रानी सोरेन ने बोरियो थाना में रोते-रोते आरोप लगाया कि दूसरी पत्नी के चलते ही उसके जीजा ने बहन की हत्या कर दी है.
Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बोरियो की रेबिका मुर्मू हत्याकांड (Rebika Murmu Murder Case) का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ है. इस बीच एक बार फिर उसी थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है. मानवता को शर्मसार करते हुए पति ने ही अपनी पहली पत्नी की हत्या कर शव को कई टुकड़े में काटकर उसे जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चटकी गांव से एक मानव खोपड़ी, शरीर के कई टुकड़े, खून से सना नाइटी एक लेडीज चप्पल, महिला का बाल और बाइक की चाबी बरामद की है.
बाद में मृतका के परिजनों ने कपड़े और सामान को देखकर इसकी पहचान लापता हुए मालोती सोरेन के रूप में की है. पुलिस ने पति तालू किस्कू को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है. हालांकि, पति ने हत्या की है या नहीं, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मृतका मालोती सोरेन की छोटी बहन रानी सोरेन ने बोरियो थाना में रोते-रोते बताया कि दूसरी पत्नी के चलते ही उसके जीजा ने बहन की हत्या कर दी है.
आंगनबाड़ी सेविका थी मालोती
दरअसल बोरियो संथाली निवासी मालोती की शादी 2006-07 में बांझी चटकी गांव निवासी तालू किस्कू के साथ हुई थी. मालोती को तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. मालोती बांझी चटकी गांव में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्य करती थी. परिजनों के अनुसार पति से झगड़ा होने के बाद बीते 19 अप्रैल को मालोती अपना मायका बोरियो संथाली आ गई थी. बाद में 23 अप्रैल को उसका पति तालू किस्कू बोरियो संथाली आकर अपनी पत्नी मालोती को वापस ले गया था.
27 अप्रैल से थी लापता
मालोती की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन 27 अप्रैल से लापता थी. इस दौरान उसने कई बार अपने जीजा तालू को फोन कर बहन से बात करने को कहा, लेकिन वह टालमटोल करता रहा और कहा कि उसकी बहन कहीं चली गई है. बाद में उन लोगों ने अपने परिजनों के पास बहन की काफी खोजबीन की. फिर थक कर आखिरकार 29 अप्रैल की उन लोगों ने बोरियो थाने में अपनी बहन के लापता होने का एक आवेदन दिया था. पुलिस भी काफी खोजबीन कर रही थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था.
पुलिस को मिली थी ये सूचना
खोजबीन के क्रम में मंगलवार की देर शाम को बोरियो थाना पुलिस को चटकी गांव में खून से सने कुछ कपड़े और चप्पल होने कि सूचना मिली थी. सूचना पर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान की अगुवाई में बुधवार की सुबह पुलिस चटकी गांव में पहुंची. छानबीन के क्रम में पुलिस ने चटकी गांव के जंगल से एक मानव खोपड़ी, शरीर के कुछ टुकड़े, महिला का बाल, खून से लथपथ एक नाइटी, एक लेडीज चप्पल और बाइक की चाबी समेत अन्य सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त की. माना जा रहा है कि लापता मालोती सोरेन की निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को टुकड़ों में बांट साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में फेंक दिया गया.
22 अप्रैल को आरोपी ने की थी दूसरी शादी
पुलिस ने आरोपी पति ताल किस्कू को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस उसके पति को घटनास्थल पर ले जाकर शरीर के अन्य भागों को तलाशने की कोशिश में जुटी हुई थी. वहीं लापता मालोती की बहन रानी ने आरोप लगते हुए बताया कि बीते 22 अप्रैल को उसके जीजा ने किसी अन्य गांव की एक लड़की से दूसरी शादी कर ली थी. 23 अप्रैल को उसकी बहन को अपना घर वापस ले गया था. ऐसे में वहां हुए पारिवारिक विवाद के बाद उसकी बहन की हत्या कर दी गई.
रेबिका हत्याकांड 11 लोगों को भेजा गया था जेल
थाना प्रभारी जगन्नाथ पाल ने बताया कि मालोती के पति को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रही है. मामले का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है. बता दें कि बीते 17 दिसंबर को बोरियो संथाली गांव में चर्चित रेबिका हत्याकांड घटित हुई थ. यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को कई टुकड़ों में बांट कर उसे इधर-उधर फेंक दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मामले में पति सहित 11 लोगों को जेल भेज दिया था.
एसपी ने क्या कहा?
साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किसपोट्टा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मानव कंकाल के साथ खून के धब्बे, कपड़े महिला के ससुराल के जंगल से प्राप्त हुए हैं. महिला पिछले 27 अप्रैल से गायब थी. पुलिस मामले की जांच के क्रम मे महिला के कंकाल बरामद किए हैं. मामला हत्या का है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: लातेहार में डायन के आरोप में पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान, बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या