Jharkhand Cash Scandal: झारखंड कैश कांड पर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर झारखंड में महाराष्ट्र की तरह सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. राजेश ठाकुर के मुताबिक डील की भनक कोलकाता पुलिस को लग गई थी. विधायक इरफन अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने तीनों विधायकों का बचाव करते हुए फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्या कोई विधायक की कीमत सोलह लाख है? उन्होंने बीजेपी का हाथ होने से भी साफ इंकार किया और कहा कि अगर बीजेपी को करना होता तो देश में अन्य जगह भी कर सकती थी.
उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस के लिए साड़ी खरीदने शॉपिंग करने कोलकाता गये थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. कांग्रेस ने तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन बिक्सल और राजेश कच्छप को पार्टी से निलंबित कर दिया है और विधायक अनूप सिंह ने तीनों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी नेता प्रतुल्य शाहदेव ने विधायकों के पास से कैश बरामदगी मामले पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल से ईडी ने भारी नकदी बरामद की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अवैध रुपयों का सेंटर बन गया है.
दो बार जामताड़ा से विधायक हैं इरफान
इरफान अंसारी पिछले दो टर्म से जामताड़ा के विधायक हैं. अंसारी पेशे से डॉक्टर के साथ जनप्रतिनिधि भी हैं. विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले विधायक झारखंड हज कमिटी के सदस्य भी हैं. इरफान अंसारी के पिता पूर्व में गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. 1975 में जन्मे इरफान को विरासत में सियासत मिली है.
विधायक के आवास पर पसरा है सन्नाटा
जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी का लोगों से गुलजार रहनेवाले आवास पर आज सन्नाटा पसरा है. परिजनों के मुताबिक विधायक इरफान अंसारी शॉपिंग करने कोलकाता गये थे. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार चेकिंग में 45 लाख रुपये बरामद किया है.