Jharkhand Politics: बंगाल बॉर्डर पर आलू लदे ट्रक रोके जाने को लेकर झारखंड की राजनीति गर्मा गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि आलू एसेंशियल कमोडिटीज नहीं है. दूसरे राज्यों से प्रयाप्त मात्रा में आलू आ रहा है. बीजेपी मामले में राजनीति कर रही है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड अगर कोयला और मिनरल्स रोक दे तब क्या होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.


पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड को आलू सप्लाई पर रोक लगा दिया है. इस वजह से झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर आलू लदे ट्रक खड़े हैं. दूसरी ओर झारखंड में आलू की किल्लत पैदा होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. विपक्ष को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधने का मौका मिल गया. बंगाल बॉर्डर पर आलू लदे ट्रक रोकने की खबरों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज संज्ञान लिया. उन्होंने मुख्य सचिव अलका तिवारी को तत्काल हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया.


झारखंड को आलू सप्लाई पर रोक


मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर बातचीत की. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने भरोसा दिलाया है कि जल्द एक कमेटी बनाकर आलू के मामले का निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू लदे ट्रक को झारखंड जाने से रोकने का फैसला लिया है. झारखंड में आवक कम होने के कारण आलू की कीमत आसमान पर पहुंच गयी है. आम जनों की रसोई से आलू गायब हो रहा है.


ममता बनर्जी किसी की नहीं- BJP


रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आईं थीं. रांची से जाने के बाद ऐसा क्या हुआ कि अगले दिन आलू की सप्लाई रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड कोयला और मिनरल्स रोक दे तब क्या होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड सरकार को समझना चाहिए. सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी की नहीं हैं.


झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी बयान


झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले से बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है. आलू उत्तर प्रदेश और बिहार से भी झरखंड आ रहा है. आलू के आवक में कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि आलू ऐसे भी एसेंशियल कमोडिटीज नहीं है. झारखंड के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं. एक दो दिनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा. मनोज पांडे ने कहा कि मुद्दों की तलाश में बीजेपी रहती है लेकिन आलू की सप्लाई पर रोक कोई मुद्दा नहीं है. 


रिपोर्ट- उत्तम वत्स


ये भी पढ़ें-


Jharkhand New Cabinet: झारखंड में एक हफ्ते के अंदर होगा मंत्रिमंडल विस्तार? मंत्री पद की रेस में ये चेहरे शामिल!