Jharkhand Electricity Crisis: झारखंड (Jharkhand) में बिजली संकट (Electricity Crisis) एक बार फिर गहरा गया है. राज्य के विद्युत उत्पादक संयंत्र तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (TVNL) की एक यूनिट से बिजली उत्पादन बुधवार को ठप हो गया. विद्युत उत्पादन ठप होने की वजह से राज्‍य में बिजली संकट बढ़ गया है. राजधानी रांची (Ranchi) समेत राज्य के अन्य शहरों में बिजली की लोड शेडिंग की जा रही है. एक यूनिट का बॉयलर लीकेज होने की वजह से उत्पादन ठप हुआ है. हालांकि, यूनिट नंबर 2 चालू है. एक यूनिट बंद होने से राज्य में लगभग 200 मेगावाट बिजली की कमी हो गई है.


1200 मेगावाट तक थी मांग
बिजली संकट के बीच पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली लेने पर केंद्र सरकार की रोक जारी है, जिसके चलते 200 मेगावाट बिजली कम मिल रही है. राज्य में बिजली की मांग लगभग 1200 मेगावाट तक थी, लेकिन उपलब्धता केवल 800 मेगावाट की ही थी. कुल मिलाकर राज्य में बुधवार को 400 मेगावाट बिजली की कमी हुई है. बुधवार को दोपहर के बाद रांची समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, खूंटी, जमशेदपुर और चाईबासा में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही थी.


पहले भी देखने को मिल चुका है संकट 
झारखंड में बिजली संकट पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है. इससे पहले भी राज्य बिजली की कमी से जूझता रहा है. गर्मी के मौसम में राज्य को रोजाना लगभग 2500 मेगावाट बिजली की जरूरत थी, लेकिन 2100 से 2200 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही थी. इसका नतीजा ये देखने को मिला था कि,  शहरों में 4 से 5 और गांवों में 12 से 14 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है.


ये भी पढ़ें: 


Dumka में बेरहम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानें- कैसे खुला हत्याकांड का राज


Crime News: महज 3 रुपये के लिए दबंगों ने महिला को मार डाला, बचाने आए बेटों के साथ किया ये काम