Draupadi Murmu In Jharkhand: राष्ट्रपति दौरे को लेकर रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2 दिन सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की तो होगी ये कार्रवाई
President Murmu In Jharkhand: हरमू के सहजानंद चौक से देवेंद्र मांझी चौक, डोरंडा के मेकॉन चौक, सदाबाहर चौक से IIIT कैंपस नामकुम पर भी सड़क के दोनों ओर वाहनों के पार्किंग पर रोक रहेगी.
President Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से राजधानी रांची में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. रांची में तीन दिनों का पूरा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. राष्ट्रपति के रांची पहुंचने के बाद उनके काफिले को एयरपोर्ट से राजभवन आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया.
बता दें कि, रांची एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसै राजभवन की ओर बढ़ा. उसके ठीक 10 मिनट पहले उन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध (रोक) लगा दी गई थी. इसके बाद जब राष्ट्रपति का काफिला उन मार्गों से गुजर गया तो फिर से परिचालन शुरू कर दिया गया. वहीं राष्ट्रपति के रांची आगमन और उनके सुरक्षा के मद्देनजर शहर के निर्धारित मार्ग पर करीब 310 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर ब्रांच सड़क बंद कर दिए गए. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
इन जगहों पर नहीं कर सकते गाड़ी पार्क
राष्ट्रपति का काफिला राजभवन की ओर जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया. पीछे से बंद मार्गों को सामान्य परिचालन के लिए खोल दिया गया. इस बीच किसी भी वाहन सवार को कटिंग से आगे बढ़ने या आने जाने की अनुमति नहीं थी. रांची एयरपोर्ट से सहजानंद चौक होते हुए किशोरगंज से न्यू मार्केट चौक और हॉटलिप्स चौक से एसएसपी आवास चौक के रास्ते से होते हुए रेडियम चौक और अल्बर्ट एक्का चौक तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाई गई. यानी इन जगहों पर लोगों को वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं है.
वहीं एचईसी चौक से शहीद मैदान और शालीमार बाजार से प्रभात तारा मैदान के रास्ते से होते हुए JSCA नोर्थ गेट से हाई कोर्ट के गेट नंबर-2 पर भी सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों के पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया. हरमू के सहजानंद चौक से कडरू कटिंग होते हुए देवेंद्र मांझी चौक, डोरंडा के मेकॉन चौक, कमांडेंट आवास मोड़, कुसई घाघरा, सदाबाहर चौक से IIIT कैंपस नामकुम पर भी सड़क के दोनों ओर वाहनों के पार्किंग पर रोक रहेगी.