Draupadi Murmu In Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष विमान से दोपहर 12 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, सांसद संजय सेठ समेत कई नेता और अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.


इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से निकलकर बिरसा चौक पहुंची. यहां महामहिम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे अलबर्ट एक्का चौक में पहुंचकर शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद फिर राष्ट्रपति राजभवन पहुंचीं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एयरपोर्ट से राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं. ऊंची इमारतों से पुलिस के जवान सड़कों पर नजर रखे हुए हैं.






देवघर में किया बाबा का दर्शन
बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रपति बुधवार सुबह देवघर पहुंचीं, जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई कई अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर षोड्शोपचार विधि से पूजा अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद महामहिम को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया.


राज्यपाल शाम 5 बजे झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं 25 मई को वे सुबह 8.45 में राजभवन से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से खूंटी पहुंचेंगी. खूंटी में केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से बिरसा कॉलेज कैंपस में महिलाओं के लिए आयोजित समारोह में शामिल होंगी.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी