Draupadi Murmu In Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. आज द्रौपदी मुर्मू के दौरे का दूसरा दिन है. आज वह खूंटी (Khunti) दौरे पर हैं. वहां के बिरसा मुंडा कॉलेज में आयोजित महिला स्वयं सहायता सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं के साथ संवाद करेंगी. इसके बाद वापस रांची राजभवन लौटेंगी और शाम चार बजे नामकुम स्थित ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. शाम साढ़े सात बजे राजभवन में नागरिक सम्मान और रात्रिभोज होगा. अपने दौरे के क्रम में राष्ट्रपति झारखंड के वीर सपूतों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगी.
वहीं 26 मई को सुबह 11 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे. आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के सात आईपीएस अफसरों को इसमें लगाया गया है. बता दें कि पहले दिन महामहिम देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद वह राजधानी रांची पहुंचीं थी. वहीं आज खूंटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ ही देर में मंच पर पहुंचेंगी. बता दें कि खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज में आयोजित महिला स्वयं सहायता सम्मेलन में शिरकत करेंगी और वहां से हजारों महिलाओं के साथ बात-चीत करेंगी.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बात दें कि, राष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती की गई है. इनमें 28 सौ जवानों को ट्रैफिक में लगाया गया है. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है. राष्ट्रपति का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में नौ आईपीएस के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है.