Draupadi Murmu in Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन देवों की नगरी देवघर पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बात दें कि, महामहिम राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा वैद्यनाथ से की. द्रौपदी मुर्मू ने षोड्शोपचार विधि के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना पुरोहित द्वारा कराई गयी है. षोडशोपचार विधि से पूजा करने की एक विधि है. इस विधि के माध्यम से 16 चरणों में पूजा की जाती है. इसमें पाद्य, अर्घ्य, आमचन, स्नान, वस्त्र, उपवस्त्र, आभूषण, गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, ताम्बूल, स्तवन पाठ, तर्पण और नमस्कार किया जाता है.


वहीं पूजा के बाद महामहिम को माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राइन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित किया. बाबाधाम आने वाली चौथी राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी हैं. इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं रामनाथ कोविंद बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं. महामहिम के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गयी थी.






इन लोगों ने की राष्ट्रपति की अगुवाई
बता दें कि, राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर, माननीय गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन एवं सभी वरीय अधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.




ये भी पढ़ें:- Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत